Military Station in Bathinda : मिलिट्री स्टेशन फायरिंग का मामला आया सामने…4 लोगों की मौत की सूचना

Military Station in Bathinda : मिलिट्री स्टेशन फायरिंग का मामला आया सामने…4 लोगों की मौत की सूचना

Military Station in Bathinda: The case of military station firing came to the fore… information of the death of 4 people

Military Station in Bathinda

चंडीगढ़/नवप्रदेश। Military Station in Bathinda : पंजाब के बठिंडा जिले में मिलिट्री स्टेशन फायरिंग का मामला सामने आया है। सुबह करीब 4.35 बजे फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत होने की सूचना आ रही है। क्विक रिएक्शन टीम मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से लगा है। ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। पहले तो ये शहर से कुछ दूर था, लेकिन शहर में विस्तार के साथ अब मिलिट्री स्टेशन रिहायशी इलाके के नजदीक आ गया है। किसी भी सामान्य वाहन से इस मिलिट्री स्टेशन के बाहर तक पहुंचा जा सकता है। इस स्टेशन के बाहर अमूमन जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम रहते हैं।

नई जानकारी के मुताबिक ये घटना ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई है। घटना के वक्त सुबह के 4.35 बज रहे थे।इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सैन्य अधिकारियों की आपस की घटना (Military Station in Bathinda) हो सकती है। इस वक्त फायरिंग रुक गई है। इससे पहले खबर आई थी कि फायरिंग जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *