Military Social Media Policy : देख सकते हैं, कह नहीं सकते, जवानों के लिए इंस्टाग्राम नियम
Military Social Media Policy
सेना ने अपने इंटरनेट मीडिया से जुड़े दिशा-निर्देशों में महत्वपूर्ण बदलाव (Military Social Media Policy) किया है। संशोधित नियमों के तहत अब भारतीय सेना के जवान इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना सकेंगे या साइन-अप कर सकेंगे, लेकिन वे केवल कंटेंट देखने तक ही सीमित रहेंगे। जवान न तो कोई पोस्ट कर सकेंगे और न ही किसी पोस्ट को लाइक करने की अनुमति होगी।
पहले सेना के जवान एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साइन-अप कर सकते थे, लेकिन इंस्टाग्राम पर अकाउंट (Military Social Media Policy) बनाने की अनुमति नहीं थी। अब सूचना के डिजिटल युग को देखते हुए सेना ने यह सशर्त अनुमति दी है, ताकि जवान देश-दुनिया की गतिविधियों से जुड़े रह सकें और उनका जागरूकता स्तर बना रहे।
सूत्रों के अनुसार, यह संशोधित दिशा-निर्देश कुछ दिन पहले लागू किए गए हैं और यह भारतीय सेना के सभी रैंकों पर समान रूप से प्रभावी होंगे। नए नियमों के तहत जवान इंस्टाग्राम पर केवल पोस्ट देख सकेंगे, लेकिन किसी भी प्रकार का कंटेंट साझा करने, पोस्ट को लाइक करने या प्रतिक्रिया देने की अनुमति नहीं होगी।
सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि एक्स पर पहले से ही कंटेंट पोस्ट करने पर प्रतिबंध लागू है। एक्स का उपयोग करने वाले सेना के जवान केवल पोस्ट देख सकते हैं, लेकिन पोस्ट करने, री-पोस्ट या कमेंट करने की अनुमति उन्हें नहीं है।
दिशा-निर्देशों (Military Social Media Policy) में यह बदलाव इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि सूचना का स्वरूप तेजी से बदल रहा है और सेना खुद को इस डिजिटल दुनिया से पूरी तरह अलग नहीं रख सकती।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जवान देश और दुनिया की गतिविधियों की जानकारी तो प्राप्त कर सकेंगे, लेकिन यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी संवेदनशील या गोपनीय जानकारी का अनजाने में भी लीक न हो। इसी कारण पोस्ट और लाइक जैसी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध बनाए रखा गया है।
