Microsoft Investment India : भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट
Microsoft Investment India
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में 23 अरब डॉलर का नया निवेश करेगी, जिसमें से भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश (Microsoft Investment India) किया जाएगा। कंपनी दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजारों में से एक भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में यह अब तक का सबसे बड़ा कदम मानी जा रही है।
यह निवेश एशिया के किसी भी देश में अब तक का सर्वाधिक होगा। खास बात यह है कि यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के तुरंत बाद हुई, जिसे भारतीय टेक सेक्टर के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जब एआई तकनीक (Microsoft India Expansion) की बात आती है तो दुनिया भारत को लेकर बेहद सकारात्मक नजरिये से देख रही है। उन्होंने लिखा कि सत्य नडेला के साथ उनकी बातचीत बेहद सार्थक और उत्पादक रही।
उन्होंने यह भी बताया कि भारत के युवा इस मौके का फायदा उठाते हुए नवाचार, रिसर्च और डिजिटल प्रगति को नई रफ़्तार देंगे। एक्स पर शेयर की गई एक पोस्ट में नडेला ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेरणादायक बातचीत के लिए धन्यवाद। हम भारत की महत्वाकांक्षाओं को समर्थन देने के उद्देश्य से 17.5 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहे हैं, जो एशिया में अब तक का हमारा सबसे बड़ा निवेश होगा।”
कंपनी ने जानकारी दी कि बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा सहित कई शहरों में उसके 22,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं, जो यह दर्शाता है कि भारत माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक ऑपरेशन का एक बड़ा हब बन चुका है। इसके अतिरिक्त यह निवेश डेटासेंटर, एआई डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कार्यबल तैयार करने में उपयोग किया जाएगा, जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप सेक्टर को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने कनाडा में 5.42 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया था। कंपनी वर्तमान में कनाडा के 11 शहरों में 5,300 से अधिक कर्मचारियों के साथ काम कर रही है।
इसके अलावा पिछले महीने पुर्तगाल में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में 10 अरब डॉलर और संयुक्त अरब अमीरात में 15 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की गई थी। इन सभी कदमों से स्पष्ट है कि माइक्रोसॉफ्ट वैश्विक स्तर पर अपनी तकनीकी क्षमता और बाजार मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार कर रही है (Global AI Investment Microsoft)।
