Meritorious Students Awarded Chhattisgarh : लैपटॉप से नहीं, सपनों से जुड़ी उड़ान…जब मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्रों को दिया सफलता का तोहफा…

रायगढ़, 27 मई| Meritorious Students Awarded Chhattisgarh : राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले में केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों में नई जान फूंक दी। यह सिर्फ एक सरकारी समारोह नहीं था, बल्कि एक नई सोच की शुरुआत थी – जहां पुरस्कार केवल ट्रॉफी या प्रमाणपत्र नहीं, बल्कि डिजिटल युग की उड़ान का प्रतीक बना।
मुख्यमंत्री ने सृजन सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के राज्य स्तरीय टॉपर्स को सम्मानित करते हुए न केवल लैपटॉप और टैबलेट दिए, बल्कि उन्हें प्रेरणा और आत्मबल का ऐसा संदेश भी (Meritorious Students Awarded Chhattisgarh)दिया, जो किसी किताब में नहीं मिलता।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “आज का यह सम्मान आपकी मेहनत का नतीजा है, लेकिन आपकी असली यात्रा अब शुरू होती है। सरकार आपकी हर उड़ान में आपके साथ है।”
छात्रा हेमलता पटेल ने 10वीं बोर्ड में तीसरा स्थान, आयुषी कुमारी ने सातवां और रौनक चौहान ने नौवां स्थान प्राप्त किया। 12वीं की कृतिका यादव ने छठा और तरंग अग्रवाल ने आठवां स्थान प्राप्त (Meritorious Students Awarded Chhattisgarh)किया। वहीं दिया पांडे ने एमएमएसई परीक्षा में प्रदेश में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया।
इस सम्मान से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि यह संदेश भी गया कि सरकार अब शिक्षा को केवल सुविधा नहीं, बल्कि प्रेरणा का माध्यम बना रही है।