मेकाहारा में चिकित्सक ऐसी में बैठकर मरीजों का कर रहे इलाज, मरीज के परिजन भीषण गर्मी सहने पर मजबूर

मेकाहारा में चिकित्सक ऐसी में बैठकर मरीजों का कर रहे इलाज, मरीज के परिजन भीषण गर्मी सहने पर मजबूर

रायपुर । बैसाख मास में लगातार तापमान में वृद्धि होने के कारण इन दिनों शहर का तापमान 43-44 डिग्री से. रिकार्ड किया जा रहा है। प्रदेश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में ओपीडी एवं आईपीडी में मरीजों की भीड़ के चलते चिकित्सक जहां आराम से एसी रूम में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं मरीज एवं उनके परिजन भीषण गर्मी भोगने पर मजबूर है। मरीजों के अनुसार उनके परिजनों के लिए वार्ड के बाहर स्थित कारीडोर में अधिकांश स्थलों पर पंखा नहीं होने के कारण गर्मी के चलते परेशानी उठानी पड़ रही है। कारीडोर के बाहर स्थित बाउंडरीवाल पर गर्मी से बचने के लिए खस आदि का इंतजाम नहीं किया गया है। जिसके कारण पूरब-पश्चिम की धूप के चलते दोनों समय वार्डों में भर्ती मरीजों को तपिश का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि मेकाहारा प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल हैं यहां पर जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में असाध्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को चिकित्सकों द्वारा रेफर किया जाता है। बावजूद इसके सुविधा नहीं होने के कारण मरीज एवं परिजन हर साल गर्मी में मई-जून में भीषण गर्मी सहन करते है। भर्ती मरीजों एवं ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजों ने स्वास्थ्य मंत्री से बेहतर सुविधा के इंतजाम मेकाहारा में तत्काल करने के लिए अस्पताल अधीक्षक को निर्देश देने की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *