*Song Released: "मैं जावा कित्थे" सिंगल हुआ रिलीज़ के साथ डायरेक्टर राजीव ने मारी सेंचुरी...

*Song Released: “मैं जावा कित्थे” सिंगल हुआ रिलीज़ के साथ डायरेक्टर राजीव ने मारी सेंचुरी…

mein jawa kithe Song Released, With the release of the single "mein jawa kithe" director Rajeev hits his century,

mein jawa kithe Song Released

mein jawa kithe Song Released : पंजाबी गाना “मैं जावा कित्थे” सनशाइन म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज़। इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजीव एस रुइया ने डायरेक्ट किया है और प्लेबैक सिंगर शाहिद माल्या ने अपनी आवाज़ दी है, तो वही इस गाने में एक्ट्रेस पूजा बिष्ट और विक्रम जैन मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है।  

ये गाना एक लव स्टोरी पर आधारित है, जिसका म्यूजिक और गाना थोड़ा स्लो है लेकिन दिल टूटे आशिकों के लिए ये एक परफेक्ट सैड एंथम है। आपको बता दे कि इस गाने को डायरेक्टर राजीव एस रुइया ने डायरेक्ट किया है।

इससे पहले भी सनशाइन म्यूजिक को डायरेक्टर राजीव रूइआ ने बैक टू बैक दो हिट गाने दिए थे, जिसके बाद सनशाइन म्यूजिक ने राजीव एस रूइआ को अपने अलगे 100 गाने को डायरेक्ट करने के लिए ऑन बोर्ड ले लिया है। “मैं जावा कित्थे” के साथ राजीव रूइआ ने अपने 100 गाने इंडस्ट्री में पुरे किये है। 


“मैं जावा कित्थे” इस गाने को संगीत सरल ने कंपोसे किया है, और इसके बोल जसविंदर और शाहिद ने लिखे है। शाहिद ने इससे पहले बॉलीवुड मूवी “यमला पागल” में “गुरबाणी” से अपना डेब्यू किया था जिसके बाद वो कई मेगा हिट गाने इंडस्ट्री को दिए है जिसमे शामिल है, रब्बा मैं तो मर गया औए, कुक्कड़, इककूड़ी, जैसे कई गाने और अब उनका ये सिंगल सॉन्ग लोगो को खाफी पसंद आने वाले जिसे 25 जून को रिलीज़ किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *