Mega Health Camp Raipur : ‘मनखे-मनखे एक समान’ के संकल्प के साथ रायपुर में 5 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का शुभारंभ
Mega Health Camp Raipur
परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में मानव सेवा, सामाजिक समरसता और जनस्वास्थ्य को समर्पित Mega Health Camp Raipur का भव्य शुभारंभ किया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित इस 5 दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। यह विशाल स्वास्थ्य आयोजन हजारों जरूरतमंद नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संजीवनी के रूप में सामने आया है।
मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह Mega Health Camp Raipur समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपने गठन के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और बीते 25 वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। ऐसे आयोजन प्रदेश की जनकल्याणकारी सोच को मजबूती देते हैं।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 25 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि “हेल्थ इज वेल्थ” केवल एक नारा नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन स्थल पर विभिन्न जांच स्टालों का निरीक्षण भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि Mega Health Camp Raipur केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण है। बाबा गुरु घासीदास जी के “सत्य, अहिंसा और समानता” के संदेश से प्रेरित यह आयोजन समाज के हर वर्ग के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहभागिता से यह शिविर प्राथमिक जांच से लेकर उपचार तक की समग्र व्यवस्था प्रदान कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर आयोजित यह स्वास्थ्य महाअभियान प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग Mega Health Camp Raipur में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंच रहे हैं। जिन मरीजों का उपचार शिविर में संभव नहीं होगा, उन्हें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से संबद्ध संस्थानों में निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक राजेश मूणत ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास जी के अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” से प्रेरित होकर इस विशाल मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। एक ही परिसर में एक्स-रे, ईको, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी जांच सहित आवश्यक दवाइयां पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर जांच की विशेष व्यवस्था की गई है। एम्स रायपुर, बालाजी, रावतपुरा, गंगा डायग्नोसिस सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों और देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक इस सेवा अभियान में योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम में विधायक किरण सिंह देव सहित वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, रायपुर महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा, एम्स रायपुर निदेशक अशोक जिंदल, वरिष्ठ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
