Meeting in Chandrapur : जब सीएम को पता चला... श्रमिक न्याय योजना में श्रमिक ही नहीं जुड़ पाए फिर...

Meeting in Chandrapur : जब सीएम को पता चला… श्रमिक न्याय योजना में श्रमिक ही नहीं जुड़ पाए फिर…

Meeting in Chandrapur: When the CM came to know... the workers could not join the labor justice scheme, then...

Meeting in Chandrapur

सक्ती/नवप्रदेश। Meeting in Chandrapur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवनिर्मित सक्ती जिले के चंद्रपुर स्थित माता चंद्रहासिनी देवी दर्शन के लिए पहुँचे। वहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उन्होंने विश्राम गृह परिसर चंद्रपुर में अशोक वृक्ष का रोपण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान कल मैंने चंद्रपुर विधानसभा के ग्राम मुक्ता, ग्राम साराडीह और चंद्रपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात की, नए जिले का उत्साह है।

राशि के ट्रांसफर से बढ़ी त्यौहार की रौनक

उन्होंने कहा कि, दो दिन पहले ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, (Meeting in Chandrapur) गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत लगभग 1900 करोड़ रुपए का अंतरण हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे किया गया है। दीवाली के ठीक पहले इस राशि के अंतरण से इस बार भी त्यौहार की रौनक बढ़ी है। सभी पत्रकार साथियों को दीपावली की अग्रिम बधाई।

1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो जाएगी, इस साल 01 करोड़ मीटरिक टन से अधिक धान खरीदने की तैयारी हमने की है। पिछली बार हमने 98 लाख मीटरिक टन धान की खरीदी की थी, जो अपने आप में रिकार्ड है। बिजली बिल हॉफ योजना के अंतर्गत 42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अब तक 2500 करोड़ रुपए की राहत दी जा चुकी है। राज्य में कोदो-कुटकी- रागी का समर्थन मूल्य घोषित करने साथ साथ हमने इन फसलों की खरीदी की व्यवस्था भी सुनिश्चत की है।

धान और लघु धान्य फसलों के साथ दलहन फसलों को प्रोत्साहित करते हुए अब मूंग, उड़द, अरहर की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, श्री धन्वंतरी जैनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहे हैं। बीते पौने चार वर्षों में हमने 06 नये जिलों और 85 से अधिक तहसीलों का निर्माण किया है। दो दिन पहले ही 10 और नये अनुविभाग और 25 नयी तहसीलों की शुरुआत की गई है। जनभावना का सम्मान करते हुए चंद्रपुर कॉलेज का नाम मूर्धन्य साहित्यकार स्व. मुकुटधर पांडेय जी के नाम पर किया जाएगा।

अधिकारियों की समीक्षा बैठक

CM बघेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कहा गया कि भेंट-मुलाकात के दौरान संज्ञान में आया है कि कई लोग इस योजना से अभी भी नही जुड़ पाए हैं, अधिकारी इस अभियान का मुहिम चलाकर गांवों में पात्र लोगों को चिन्हांकित करें और उन्हें योजना से जोड़े। हाट बाजार क्लिनिक योजना में गांवों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि निर्धारित दवा और जांच की सुविधा लोगों को मिलनी चाहिए, हाट बाजार क्लिनिक संचालन की रैंडम जांच की जाए। 15 दिन में स्कूली बच्चों के शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश।

स्थानीय उद्यमी प्रकृति के लोगों को भी जोड़ना

अधिकारियों से कहा गया कि रीपा (रूरल इंडस्ट्रियल पार्क) में स्थानीय उद्यमी प्रकृति के लोगों को भी जोड़ना है, जिससे वहां रोजगार के और भी अवसर निर्मित हो, रीपा में स्थानीय स्तर की मांग के अनुसार प्रोडक्ट्स का उत्पादन प्राथमिकता से किया जाए, समय सीमा निर्धारित कर चिन्हांकित गौठानो में रीपा को तैयार करने के निर्देश, साराडीह में गौठान निर्माण जल्द पूर्ण करवाने के लिए कहा गया। एनिमिक महिलाओं को अनिवार्य रूप से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से जोड़ने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिए गए। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देशानुसार ऐसे सारे गांव जो डूबान क्षेत्र में आते हैं और बाढ़ के दौरान लोगों को शिफ्ट करना पड़ता है वहां सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाना है, कलेक्टर सक्ति को ऐसे गांवों का सर्वे करवा कर इस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया।

बैठक में विधायक (Meeting in Chandrapur) चंद्रपुर रामकुमार यादव, सचिव ऊर्जा अंकित आनंद, जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन, संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, एसपी एम आर अहिरे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *