Meeting : राज्यपाल उइके से NCC के डायरेक्टर जनरल ने की मुलाकात |

Meeting : राज्यपाल उइके से NCC के डायरेक्टर जनरल ने की मुलाकात

Meeting: Director General of NCC met Governor Uike

Meeting

रायपुर/नवप्रदेश। Meeting : राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में एन.सी.सी. नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल लेफ्टीनेंट जनरल गुरबिरपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

एन.सी.सी. के विस्तार व गतिविधियों पर हुई चर्चा

राज्यपाल उइके (Meeting) ने डी.जी. सिंह से प्रदेश में एनसीसी द्वारा संचालित गतिविधियों एवं उसके विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। राज्यपाल ने अपने छात्र जीवन में एनसीसी और एनएसएस के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि युवाओं को उससे प्रेरणा मिलती है और वे सेना के अंग बनकर देश सेवा की ओर आगे बढ़ते हैं। एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड जीवन में अनुशासन सिखाता है और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करने की चेतना को जागृत करता है।

राज्यपाल उइके ने कहा कि बतौर नागरिक देश के प्रति हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं। एनसीसी के माध्यम से युवावस्था में ही इन दायित्वों के बारे में सिखाया जाए ताकि यह उनके व्यवहार में शामिल हो जाए। उन्होंने स्कूली पाठ्यक्रम में भी एनसीसी को शामिल करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास होगा और वे देश सेवा के कार्य हेतु प्रोत्साहित होंगे।

डी.जी. सिंह ने दी अपने आगामी बस्तर प्रवास की जानकारी

डी.जी. सिंह ने अपने आगामी (Meeting) बस्तर प्रवास की जानकारी देने पर राज्यपाल ने उन्हें बताया कि बस्तर के युवाओं में नैसर्गिक क्षमता है। एनसीसी के माध्यम से उनकी क्षमता का सदुपयोग करते हुए उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। इससे युवा अपनी ऊर्जा का देश हित में उपयोग कर पाएंगे और बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण होगा। युवाओं को दिग्भ्रमित कर माओवाद की तरफ ले जाने के प्रयास निरर्थक हो जाएंगे।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय एन.सी.सी. भोपाल ब्रिगेडियर राजीव गौतम एवं एन.सी.सी. रायपुर के प्रभारी अधिकारी ब्रिगेडियर ए.के. दास उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *