Meet Up : बच्चों के संग CM, गले में हाथ रखे पैदल ही चल पड़े, देखें

Meet Up
रायपुर नवप्रदेश। Meet Up : ‘भेंट-मुलाकात‘ अभियान के प्रथम दिन कुसमी थाने, शासकीय उचित मूल्य की दुकान, कुसमी के नगर पंचायत दफ्तर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका चाइलहुड वाला लुक दिखा। वे बच्चों के गले में हाथ रखे पैदल ही चल पड़े।



मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे नगर पंचायत कुसमी (Meet Up) के वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचे। आम के पेड़ के नीचे भेंट मुलाकात कार्यक्रम रखा गया था जहां भारी संख्या लोगों की उपस्थित दिखी। स्थानीय लोग भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से मिलते हुए पैदल पहुंचे मुख्यमंत्री।