mee too: नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री का केस लड़ रहे वकील पर ही छेड़छाड़…
मुंबई/नवप्रदेश। मी टू (mee too) मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब तनुश्री दत्ता के वकील (case against tanushree dutta lawyer) नितीन सातपुते पर ही छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है।
बता दें कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले में तनुश्री की पैरवी नितीन सातपुते (nitin satpute) ही कर रहे हैं।
Sexual harassment केस पर बोली तनुश्री मुझे विश्वास है, इंसाफ जरूर होगा
3 जनवरी को बांद्रा पुलिस थाने में एक महिला ने तनुश्री के वकील नितीन सातपुते के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिस पर सातपुते के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया (case against tanurshree dutta lawyer) ।
महिला की शिकायत के मुताबिक सातपुते ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया साथ ही छेड़छाड़ की। इससे मी टू (mee too) मामले में नया मोड़ आ गया है।
सूत्राें से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना राज्य महिला आयोग के बाहर की है। किसी विवाद को लेकर महिला ने राज्य महिला आयोग में सातपुते (nitin satpute) की शिकायत की थी। जिस पर आयोग ने दोनों को बुलाया था।
महिला के मुताबिक कार्यालय से बाहर निकलते वक्त सातपुते ने उनसे छेड़छाड़ की व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने सातपुते के खिलाफ धारा 354 ए व भादंवि की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है (ए.)।