पहली बार नक्सल क्षेत्र में ड्रोन से भेजी गई दवाई

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने बड़ा कदम
कोंडागांव/नवप्रदेश। ड्रोन के जरिए दूरस्थ अंचल में दवाओं की आपूर्ति कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। इससे ब्लड और दवा जिला अस्पताल से सभी अस्पतालों तुरंत पहुंचेगी और लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवा भी मिलने लगेगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा एक ऐसा मुद्दा है, जिसके लिए आदिवासी हमेशा संघर्ष करते रहे हैं।
इस सुविधा की शुरुआत रविवार को जिला अस्पताल के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन उड़ाने के जरिए हुई। ड्रोन मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Drone Mardapal Community Health Center) तक दवाएं लेकर जाएगा, साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर वापस लौटेगा। फिलहाल, यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे आसपास के अस्पतालों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

दवाओं के अलावा सैंपल भी लाएगा ड्रोन

सीएमएचओ डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेगा, बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भेजेगी। ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है. ये केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक पहल है।

You may have missed