MCD POLL : सुबह नियुक्त जिलाध्यक्ष को शाम को हटाया...क्यों यहां पढ़ें

MCD POLL : सुबह नियुक्त जिलाध्यक्ष को शाम को हटाया…क्यों यहां पढ़ें

MCD POLL: The District President appointed in the morning was removed in the evening… why read here

MCD POLL

नई दिल्ली/नवप्रदेश। MCD POLL : नगर निगम चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद भाजपा में अब भी घमासान जारी है। इस घमासान की वजह से ही सोमवार सुबह करीब नौ बजे जारी किए गए जिला अध्यक्षों की तैनाती के आदेश भाजपा ने चंद ही घंटों में दो बजे वापस ले लिए।

दरअसल, भाजपा ने निगम चुनाव में संगठन का तालमेल बनाने के लिए छह जिला अध्यक्षों की तैनाती के आदेश जारी किए थे। जिन्हें सोमवार को ही निरस्त कर दिया गया। आदेश के मुताबिक, चांदनी चौक में सरदार कुलदीप सिंह, नवीन शाहदरा में मनोज त्यागी, शाहदरा में दीपक गाबा, महरौली में आजाद सिंह, उत्तर पश्चिम में सुनील मित्तल और नजफगढ़ में रमेश शोखंदा को जिला अध्यक्ष बनाया गया था।

इन आदेशों (MCD POLL) को रद्द किया गया था। हालांकि मंगलवार को शाहदरा में दीपक गाबा की जगह लता गुप्ता, महरौली में आजाद की जगह नरेश वशिष्ठ और उत्तर पश्चिम में सुनील मित्तल की जगह विनोद सहरावत को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *