MBBS Students Accident : सड़क हादसे में दो एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत

MBBS Students Accident

MBBS Students Accident

जगदलपुर में (MBBS Students Accident) का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में वर्ष 2021 बैच में पढ़ने वाले दो एमबीबीएस छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही सीनियर डॉक्टर, फैकल्टी सदस्य और सभी सहपाठी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक, एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र अंकित दानी, निवासी भिलाई सेक्टर-7, और छात्रा आली श्रीवास्तव, निवासी रायपुर, शनिवार दोपहर बाइक से जगदलपुर से डिमरापाल की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे स्थित ‘इन ढाबा’ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। MBBS Students Accident की टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आली कई मीटर दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और फिर आगे जाकर वाहन रोका। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को मीकाज (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू भी आपातकालीन कक्ष पहुंच गए। लंबे समय तक चले उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना फैलते ही मेडिकल कॉलेज में मातम छा गया। सैकड़ों छात्र-छात्राएं, मित्र और डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह MBBS Students Accident न केवल कॉलेज समुदाय बल्कि पूरे शहर को झकझोर गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

You may have missed