MBBS Admission Cancelled : बिलासपुर में बड़ा फैसला…फर्जी EWS प्रमाणपत्र पकड़े जाने पर तीन छात्राओं का MBBS दाखिला निरस्त…

MBBS Admission Cancelled : बिलासपुर में बड़ा फैसला…फर्जी EWS प्रमाणपत्र पकड़े जाने पर तीन छात्राओं का MBBS दाखिला निरस्त…

MBBS Admission Cancelled

MBBS Admission Cancelled

MBBS Admission Cancelled : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मेडिकल शिक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां MBBS में दाखिला पाने वाली तीन छात्राओं का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है। कारण बना – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के लिए पेश किए गए फर्जी प्रमाणपत्र।

जिन छात्राओं का प्रवेश रद्द किया गया है, उनमें सुहानी सिंह, श्रेयांशी गुप्ता और भव्या मिश्रा शामिल हैं। तीनों ने नीट परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए EWS प्रमाणपत्र लगाया था। लेकिन तहसील स्तर पर जांच के दौरान यह प्रमाणपत्र अवैध और फर्जी पाए गए।

तहसील जांच में खुला फर्जीवाड़ा

तहसीलदार गरिमा ठाकुर ने बताया कि इन प्रमाणपत्रों पर लगे हस्ताक्षर और सील वास्तविक नहीं थे। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर संजय अग्रवाल को भेजी(MBBS Admission Cancelled) गई, जिसके आधार पर Directorate of Medical Education (DME) ने सख्त कदम उठाया।

अंतिम मौका भी नहीं भुना सकीं छात्राएं

DME की ओर से छात्राओं को 8 सितंबर तक वैध दस्तावेज और लिखित स्पष्टीकरण देने का समय दिया गया था। लेकिन निर्धारित समयसीमा तक न तो सही प्रमाणपत्र जमा हुआ और न ही कोई ठोस जवाब। ऐसे में उनका दाखिला नियमों के तहत निरस्त कर दिया गया। अब इन छात्राओं को इस शैक्षणिक सत्र में किसी भी मेडिकल कॉलेज(MBBS Admission Cancelled) में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

पारदर्शी प्रक्रिया पर जोर

DME ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य है। यदि प्रमाणपत्र अधूरा, विवादित या अवैध पाया जाता है, तो प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा। विभाग ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed