सड़क पर मेयर के बेटे ने काटा था केक! कोर्ट से जमानत

सड़क पर मेयर के बेटे ने काटा था केक! कोर्ट से जमानत

रायपुर। (Mayor Meenal Choubey’s son’s birthday) मेयर मीनल चौबे के बेटे के जन्मदिन पर चंगोराभाटा इलाके की एक कॉलोनी की सड़क पर केट काटे जाने पर सियासत गरम हो गई थी। कारण था, कि मेयर के बेट द्वारा केक काटा जाना। शनिवार की शाम पुलिस ने एक ऑटो चालक की शिकायत पर मीनल चौबे के बेटे सहित 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद इस मामले में शनिवार की शाम पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां सभी को जमानत मिल गई। जन्मदिन पर केक काटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जनता से हुई परेशानी के लिए माफी मांगी। इधर, पूरे प्रकरण को कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय द्वारा सियासी रंग देने की कोशिशों के बीच सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए जहां उन्हें जमानत मिल गई।
बड़ी बात ये है कि एक ऑटो ड्राइवर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई के बाद शनिवार की शाम मीनल चौबे के बेटे को जमानत मिली गई। इसके पीछे कारण है कि कॉलोनी की सड़क पर काटा गया था, जिस पर राजनीति भी तेज हो गई थी।

डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया पूरा प्रकरण

डीडी थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि ऑटो चालक की शिकायत पर मेयक के बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा ऑटो चालक ने शिकायत दर्ज कराई है वह देर रात कहीं से आ रहा था लेकिन रास्ते में केक कटने के कारण वह बहुत देर तक जाम में फंसा रहा।

मीनल चौबे ने मांगी माफी

सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने रायपुर की जनता से माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। हालांकि कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए। इस मामले में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। हाल ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सड़क पर जन्मदिन मनाने की घटनाओं पर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी।

कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का काटा केक

एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के गांधी मैदान में छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का केक काटा। हैप्पी बर्थडे छत्तीसगढ़ पुलिस के नारे लगाकर पटाखे भी फोड़। इस दौरान कांग्रेस ने महापौर के बेटे समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *