आधे-अधूरे पॉथवे निर्माण को देख भड़की महापौर

आधे-अधूरे पॉथवे निर्माण को देख भड़की महापौर

रिसाली। आयुक्त मोनिका वर्मा महापौर के वार्ड की भ्रमण की। इस दौरान वार्ड-9 में वन विभाग द्वारा तैयार कृष्ण कुंज को भी देखा। निगम द्वारा यहां पॉथवे निर्माण किया जा रहा है। आधे अधूरे पॉथवे निर्माण कार्य को देख महापौर शशि सिन्हा ने एजेंसी को कार्य ठीक से करने फटकार लगाई।

दरअसल पॉथवे बनाने निर्माण एजेंसी ने पेवर ब्लाक को केवल जमाकर रख छोड़ा था। लॉक नहीं करने से पेवर ब्लॉक उखडऩे लगा है। इसे देख महापौर ने आयुक्त की मौजुदगी में पेवर ब्लॉक को लॉक करने निर्देश दिए। साथ ही कार्य को ठीक व मानक अनुरूप करने कहा। आयुक्त ने वार्ड 8 और 10 का भी भ्रमण की।

इस दौरान पार्षद चन्द्रभान सिंह ठाकुर, जमुना ठाकुर, वार्ड प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे। निर्देश के बाद भी वार्ड 10 के जीवीपी प्वाइंट खत्म नहीं होने पर आयुक्त ने इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया।

आयुक्त ने बीएसपी मार्केट में बनने वाले मार्डन टॉयलेट निर्माण में होने वाले विलंब को लेकर पार्षद से स्थल चयन प्रक्रिया शीघ्र करने का अनुरोध किया। मॉर्निंग विजिट में आयुक्त ने दशहरा मैदान का निरीक्षण करते हुए प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। वार्ड 8 के पार्षद चन्द्रभान सिंह ठाकुर ने बारिश में होने वाली जल भराव की स्थिति से निपटने प्लान तैयार करने आयुक्त से अनुरोध किया।

उन्होंने उजाड़ पड़े उद्यानों और खेल मैदान को संवारने प्रस्ताव तैयार करने पर जोर भी दिया। धर्मस्व के तहत मंदिर संधारण करने समेत मंच शेड के लिए और धूल मुक्त करने सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाने कार्य आरंभ कराने की मांग की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *