Mayali Nature Camp : मयाली नेचर कैम्प में आनलाइन बुकिंग प्रारंभ, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधाएं

eco-tourism-in-chhattisgarh
Mayali Nature Camp : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहजिले जशपुर के कुनकुरी परिक्षेत्र अंतर्गत स्थित मयाली नेचर कैम्प (Mayali Nature Camp) अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं मनोहारी परिवेश के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह क्षेत्र घने वनों से आच्छादित है। यह क्षेत्र जशपुर जिले को प्रकृति द्वारा मिला एक अनुपम उपहार है।
मयाली नेचर कैम्प (Mayali Nature Camp) देवबोरा एवं मयाली ग्राम के मध्य स्थित है। यह स्थल पारिवारिक भ्रमण, मित्रों के साथ अवकाश व्यतीत करने तथा साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए लंबी दूरी की पैदल यात्राओं हेतु अत्यंत उपयुक्त है।
पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन गेट मनी बुकिंग सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से पर्यटक अब अपने भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकेंगे। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस ऑनलाइन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और मयाली नेचर कैम्प की प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लें।