May Month Holiday : मई की शुरुआत में इतने दिनों की छुट्टी…11 दिन बैंक भी रहेंगे बंद…यहां देखें लिस्ट

May Month Holiday
रायपुर/नवप्रदेश। May Month Holiday : मई की शुरुआत सोमवार से हो रही है, लेकिन, मई के पहले दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। एक मई को लेबर डे है। इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस भी इसी दिन है। गौरतलब है कि मई 2023 में बैंक 11 दिन तक बंद रहेंगे। इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। 1 मई को लेबर डे के अलावा बुद्ध पूर्णिमा, रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती और कई राज्यों के स्टेट डे हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एक मई 2023 को लेबर डे के मौके पर छत्तीसगढ़ ,बेलापुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल (मणिपुर), कोच्ची (केरल), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), पणजी (गोवा), पटना (बिहार), तिरुवनंतपुरम (केरला), चेन्नई (तमिलनाडु) में बैंक हॉलिडे होगा।
पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कई शहरों पर बैंक हॉलिडे होगा। आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक पांच मई को अगरतला (त्रिपुरा), बेलापुर (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), भोपाल (मध्यप्रदेश), चंडीगढ़, देहरादून (उत्तराखंड), जम्मू, कानपुर (यूपी), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), लखनऊ (यूपी), मुंबई (महाराष्ट्र), नागपुर (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, रायपुर (छत्तीसगढ़), रांची (झारखंड), शिमला (हिमाचल प्रदेश), श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में बैंक बंद (May Month Holiday) होंगे।