BIG BREAKING : मामा ने 13 दिन की सगी भांजी को मार डाला, ताकि मिल जाए...

BIG BREAKING : मामा ने 13 दिन की सगी भांजी को मार डाला, ताकि मिल जाए…

maternal uncle kill his niece, 13 day niece killed, latur murder case, navpradesh,

maternal uncle kill his niece

लातूर/ए.। एक निर्दयी मामा (maternal uncle kill his niece) ने अपनी 13 दिन की भांजी (13 day niece killed)  को मौत के घाट उतार दिया। मौत के पीछे की वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे। 13 दिन की भांजी (13 day niece killed) का दोष सिर्फ इतना थी कि उसे खूब रोना आ रहा था।

भांजी का लगातार राेना मामा को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके रोने से किसी तरह छुटकारा मिल जाए इस उद्देश्य से उसने अपनी भांजी को पानी के बैरल में डूबाकर बेरहमी से मार डाला।

कंस की याद दिलाने वाला ये मामला महाराष्ट्र के लातूर (latur murder case) का है। लातूर की चाकुर तहसील के बद्रुक गांव में मामा ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी का नाम कृष्णा अंकुश शिंदे है। आरोपी की बहन डिलिवरी के लिए अपने मायके आई हुई थी। उसने मायके में 13 दिन पहले एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था।

लेकिन 13 दिन बाद बच्ची अचानक गायब हो गई। घरवालों ने खोजबीन की तो बच्ची का शव पानी के बैरल में मिला। लातूर (latur murder case) पुलिस ने पहले तो अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज किया बाद में गहराई जा जांच करने पर बच्ची का मामा (maternal uncle kill his niece) ही कातिल निकला। हत्यारे मामा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।   

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *