अल सुबह कुवैत में भीषण आग, सोते 40 भारतीयों की मौत

अल सुबह कुवैत में भीषण आग, सोते 40 भारतीयों की मौत

Massive fire in Kuwait, 40 Indians died

Massive fire in Kuwait, 40 Indians died

कुवैत के होम मिनिस्टर शेख फहाद अल-युसूफ ने इमारत और कंपनी के मालिक को अरेस्ट का आदेश दिया

  • जिस इमारत में आग लगी उसमें बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर रह रहे थे
  • घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया है

नई दिल्ली। कुवैत में दक्षिणी इलाके की एक इमारत में भीषण आगजनी की घटना घटी है। इस आग में 40 भारतीयों की मौत हो गई है। यह भीषण हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार तड़के 4 बजे के करीब हुआ। आग जिस इमारत में लगी थी, उसमें बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर रह रहे थे। वहीं घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर दुख जताया है। कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

भारतीय दूतावास के अनुसार आग अल-मंगफ नाम की इमारत में लगी, जहां भारतीय मजदूर रहते थे। मामले पर कुवैती मीडिया के अनुसार कुछ लोगों की मौत आग में जलने से हुई। यह भी दावा है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौत धुएं से दम घुटने से हुई है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दुख जताया है।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक घटना में मृतकों की संख्या इसलिए भी अधिक हुई है क्योंकि जिस समय आग लगी उस दौरान लोग सुबह 4 बजे नींद में थे। ऐसे में लोगों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला। अनेक लोगों का नींद में रहने के दौरान ही दम घुट गया।

भवन में 195 मजदूर रह रहे थे

जिस भवन में यह घटना घटी उसे एनबीटीसी ग्रुप नामक कंपनी ने श्रमिकों के लिए ले रखा था, जहां 195 मजदूर रह रहे थे। इनमें से ज्यादातर लोग भारत के केरल, तमिलनाडु और कुछ उत्तर भारत के राज्यों के थे। घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत में आग लगने की घटना से हम दुखी हैं। अब तक की स्थिति में 40 लोगों की जान गई है। 50 लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बहुत से मजदूर अस्पताल दाखिल

दूतावास के अनुसार अब तक 40 भारतीयों की जान चली गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। दूतावास ने घटनास्थल पर संपर्क कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका भी मौके पर पहुंचे हैं, जहां घटना की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि तेजी से बचाव कार्य चले। विदेश मंत्री ने कहा कि कुवैत में जान खोने वाले भारतीय लोगों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम उनकी मदद के लिए तत्पर हैं।

तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है

घटनास्थल के अलावा भारतीय राजदूत ने तीन अस्पतालों का भी दौरा किया है, जहां पीड़ितों को एडमिट कराया गया है। भारतीय दूतावास का कहना है कि हम कुवैती फायर सर्विस और हेल्थ अथॉरिटीज के संपर्क में हैं। हर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

होम मिनिस्टर ने दोषियों को अरेस्ट करने आदेश दिया

वहीं कुवैत के होम मिनिस्टर शेख फहाद अल-युसूफ ने पुलिस को आदेश दिया है कि इमारत के मालिक को अरेस्ट कर लिया जाए। इसके अलावा उस कंपनी के मालिक को भी गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके कर्मचारी यहां रह रहे थे। कुवैत टाइम्स के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि यह पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है। कंपनी और इमारत के मालिकों के लालच के चलते ऐसा हुआ है। ऐसे लोगों पर तत्काल सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

घटना पर पीएम मोदी ने कहा घटना दुखद

कुवैत में दक्षिणी इलाके की एक इमारत में लगी आग में 40 भारतीयों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया है। मोदी ने कहा है कुवैत शहर में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *