Martyrdom Of Slaughter : शहीद ग्राम आलीखूंटा में याद की गई जवानों की शहादत

Martyrdom Of Slaughter : शहीद ग्राम आलीखूंटा में याद की गई जवानों की शहादत

Martyrdom Of Slaughter,

राजनांदगांव, नवप्रदेश। डोंगरगांव विधानसभा के शहीद ग्राम आलीखूंटा में आज शहीद दिवस मनाया गया। क्षेत्र के एनएसयूआई व ग्रामीणों द्वारा यहां शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करने सहित (Martyrdom Of Slaughter) पौधरोपण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में शामिल हुएवम किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि, शहीदों की शहादत में शहीद दिवस गौरवपूर्ण तरीके से मनाया जाना ही उनके बलिदान को ज़िंदा (Martyrdom Of Slaughter) रखता है। उन्होंने यहां शहीद जगतराम के परिवार से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।

गौरतलब है कि 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा-कोरकोट्टी में पुलिस अधीक्षक विनोक चौबे सहित 29 जवानों ने शहादत दी थी। वहीं अप्रैल, 2021 में ग्राम के ही जगतराम कंवर ने बीजापुर इलाके में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जान (Martyrdom Of Slaughter) गंवाई थी।

आज ग्राम आलीखूंटा के प्राथमिक स्कूल प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के एनएसयूआई कार्यकर्ता घनश्याम साहू व ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया गया था।

इस दौरान प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने प्रार्थना की। इसके बाद अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखा गया। उनकी याद में पीपल का पौधा रोपा गया। ग्रामीणों ने इस रोपे गए पौधे की देखरेख का संकल्प भी लिया।

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू ने कहा कि, शहादत देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य की प्रेरणा है। जिन परिवारों ने हमारी रक्षा के लिए अपना सपूत खोया है, उन्होंने कई और बेटे पाएं हैं। हम सदैव उनके साथ खड़े हैं। हम शहादत को सलाम करते हैं।

मदन साहू ने इस दौरान ग्राम आलीखूंटा के शहीद जगतराम कंवर के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने यहां शहीद की प्रतिमा की स्थापना हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि, जल्द ही ग्राम में शहीद जगतराम की प्रतिमा की स्थापित किए जाने की मांग प्रशासन से की जाएगी।

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता घनश्याम साहू, ग्राम पटेल खेमलाल चंद्रवंशी, भुवाल निषाद, उपसरपंच राजेश सिन्हा, बिरसिंग चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक व बच्चों के साथ ही तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी के जवान औश्र बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *