BREAKING : बारातियों से भरा वाहन ट्रक से टकराया, 14 की मौत

BREAKING : बारातियों से भरा वाहन ट्रक से टकराया, 14 की मौत

marriage vehicle accident, truck hit bollaro, navpradesh,

marriage vehicle accident

Marriage Vehicle Accident : विवाह से लौट रहे थे वापस

प्रतापगढ़/ ए.। बारातियों से भरा वाहन (marriage vehicle accident) ट्रक से टकरा जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। मामला उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के मानिकपुर क्षेत्र का है। यहां ट्रक की टक्कर से लग्जरी वाहन में सवार 14 बारातियों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देशराज इनारा गांव के पास बीती रात यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में हताहत सभी लोग बाराती थे जो नवाबगंज क्षेत्र के शेखपुर गांव में विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे।

गैस कटर की सहायता से निकाला शवों को बाहर


उन्होने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो वाहन (marriage vehicle accident) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी मृतक उसमें फंसे हुये थे। शवों को गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में 12 कुंडा कोतवाली के जिगरापुर गांव के रहने वाले है जबकि एक मानिकपुर और एक हथिगंवा इलाके का निवासी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुये शोक संतप्त परिजनो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

You may have missed