Marriage in Pakistan : 22 की उम्र में चौथी शादी, तीनों बीवियां ही ढूंढ रहीं पति के लिए लड़की, देखें वीडियो

Marriage in Pakistan : 22 की उम्र में चौथी शादी, तीनों बीवियां ही ढूंढ रहीं पति के लिए लड़की, देखें वीडियो

Marriage in Pakistan, fourth marriage at the age of 22, navpradesh,

marriage in pakistan

इस्लामाबाद/ए.। Marriage in Pakistan : 22 साल की उम्र में एक युवक चौथी शादी करने जा रहा है। खास बात यह है कि युवक की तीनों बीवियां ही अपने लिए एक अच्छी सौतन ढूंढ रही हैं। बात हो रही है पाकिस्तान के युवक अदनान की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उम्र के 20वें साल तक अदनान की तीन शादियां (marriage in pakistan) हो चुकी हैं।

तीनों बीवियां अदनान के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं। तीनों आपस में लड़ती भी नहीं। तीन बीवियां होने के बावजूद अब अदनान चौथी शादी करने जा रहा है। खास बात ये कि उसके लिए चौथी लड़की ढूंढने का काम उसकी तीनों बीवियां ही कर रही हैं। सियालकोट निवासी अदनान ने एक इंटरव्यू में खुद यह बात कही है, जिसका रोचक वीडियो डेली पाकिस्तान ग्लोबल ने जारी किया है।

बकौल अदनान उसने 16 साल की उम्र में पहली शादी (marriage in pakistan) की। तब वह विद्यार्थी था। वो कहता है कि उसे तीनों पत्नियां अ’छी मिलीं। उसने आगे बताया कि तीनों आपस में अ’छे से रहती हैं। और अब वे ही उसकी चौथी शादी कराना चाहती हैं। उसने बताया कि तीनों का नाम अंग्रेजी के एस अक्षर से शुरु होता है और अब वे तीनों एस अक्षर वाली लड़की ही उसके लिए ढूंढ रही हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *