Marriage in Corona Period : शादी में बुलाए 10 हजार लोग, ये पहुंचे भी पर नहीं टूटे नियम, ऐसे की व्यवस्था
रायपुर/नवप्रदेश। Marriage in Corona Period : कोरोना काल में जहां विवाह के लिए कुछ सौ लोगोंं के ज्यादा की अनुमति नहीं है। वहीं एक शख्स ने अपनी शादी में 10 हजार लोगों को बुला लिया। वर्चुअली नहीं फिजिकली। ये लोग एक ही दिन शादी (Marriage in Corona Period) मेंं शरीक भी हुए। लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के नियम नहीं टूटे।
उल्लंघन नहीं हुआ। बता दें कि कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन से ब्रिटेन समेत कई देशों में और सख्ती बरती जा रही है। लोगों को एक स्थान पर जमा होकर कोई पर्व नहीं मनाया जा रहा है। शादियों में मेहमानों के आने को लेकर भी नियम बनाए गए हैं। लेकिन एक शख्स ने अपनी शादी में बिना कोविड नियम तोड़ 10 हजार लोगों को बुला लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला मलेशिया का है, जहां शादी के लिए सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। लेकिन न्यू कपल 10 हजार लोगों को बुलाया।
इन्होंने अपनी शादी को ड्राइव थ्रू इवेंट का रूप दिया। ड्राइव थ्रू यानी लोग अपनी कार में बैठकर आए व इवेंट के स्थान पर आकर अपनी कार की स्पीड कम कर दी। शादी के बाद रविवार को न्यू कपल मलेशिया की एक इमारत के पास जाकर बैठे। इस बीच लोग उन्हें देखने के लिए आते रहे।
पूर्व मंत्री का बेटा है दूल्हा
दूल्हा टेगकू मोहम्मद हाफिज मलेशिया के पूर्व मंत्री व बड़े राजनेता रहे टेंगकू अदनान के बेटे हैं। खास बात यह कि टेंगकू का जन्मदिन रविवार को ही था। दुल्हन का नाम ओसियन एलाजिया है।