Maoists Air Strike: नक्सलियों ने ड्रोन अटैक के संबंध में जारी किया आडियो टेप और फोटो, कहा-मध्यवर्ती…

Maoists Air Strike
-आज जारी किए प्रेस नोट में कहा मध्यवर्ती टीम भेजो हमले की जगह दिखा देंगे
दंतेवाड़ा/पकंज सिंह भदौरिया। Maoists Air Strike: नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर 12 बम ड्रोन से गिराये जाने का खुलासा किया था। जिसके बाद बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने नक्सलियों के प्रेसनोट का खंडन कर ड्रोन हमले की बात को निराधार बता दिया।

अब दुबारा नक्सलियों (Maoists Air Strike) की सब जोनल टीम ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर पुलिस के दावों को खारिज करते हुये कहा कि मध्यवर्ती टीम को भेजो हम हमले की जगह दिखा देंगे सुने ऑडियो क्लिप भी जारी किया।
नक्सलियों ने किया दावा
माओवादियों (Maoists Air Strike) ने बम बारी करने वाले दोनो ड्रोन को मार गिराने दावा किया। माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने जारी किया प्रेस नोट। सबूत के तौर पर जारी किया मार गिराए गए ड्रोन की तस्वीर।