Manrega : मनरेगा के भुगतान में देरी पर विधायक ने लगाई फटकार, निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की
राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू (Manrega) ने जनपद पंचायत छुरिया में विभिन्न विभागों को समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विधायक छन्नी साहू ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी लेते हुए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं सहित अलग-अलग कार्ययोजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित (Manrega) किया।
बैठक में विधायक श्रीमती साहू ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति और अधूर कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शिल्पा देवांगन को निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में निर्माण कार्य अधूरे छोड़े है या कार्य धीमी गति से चल (Manrega) रहा है उन पंचायतों के सरपंच-सचिव को नोटिस जारी की जाए।
मनरेगा के भुगतान के संबंध में विधायक श्रीमती साहू को जानकारी दी गई कि समय पर एफटीओ न किए जाने के चलते भुगतान लंबित है। विधायक ने इस पर गहरी नाराज़गी जताते हुए जिम्मेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, ग्रामीण मजदूर वर्ग के दैनिक जीवन-यापन के लिए मनरेगा एक महत्वपूर्ण योजना है।
इस योजना का भुगतान लंबित होने से हजारों परिवारों के सामने आर्थिक परेशानियां खड़ी हो जाती है। ऐसे कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए निर्देशित किया। विधायक श्रीमती साहू ने समाज कल्याण विभाग में लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा योजना की भी समीक्षा की और कहा कि क्षेत्र का कोई भी किसान इससे वंचित न हो।
जीवनदीप समिति की बैठक बुलाने का निर्देश
विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित अधिकारी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र छुरिया की जीवनदीप समिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों का समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि, स्वास्थ्य केंद्र में सभी लोगों से सदव्यवहार किया जाना चाहिए। मानव सेवा के उद्देश्य को ही सबसे आगे रखा जाए।
अधिकारी बैठक में रहे उपस्थित
जनपद पंचायत छुरिया के सभाकक्षा में आयोजित समीक्षा बैठक के विषय में विधायक श्रीमती छन्नी साहू के निर्देश पर जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिल्पा देवांगन ने समस्त विभागों को बैठक की सूचना जारी की थी।
बैठक में तहसीलदार सुश्री अनुरिमा टोप्पो, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मत्स्य विभाग, छग राज्य आजीविका मिशन, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।