Manoranjan : मौनी रॉय के शरारा की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप |

Manoranjan : मौनी रॉय के शरारा की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Manoranjan: You will be surprised to know the price of Mouni Roy's sharara

Manoranjan

नई दिल्ली। Manoranjan : मौनी रॉय अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। मौनी हमेशा अपने अलग-अलग लुक्स की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वेस्टर्न हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, दोनों में मौनी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फोटोज शेयर की है, जिनमें मौनी रॉय एथनिक लुक में नजर आ रही है। स्ट्रेप कुर्ता और शरारा पहने हुए मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मौनी रॉय आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट फोटोज अपलोड कर फैन्स की नींद और चैन चुराती नजर आती हैं। एक बार फिर मौनी रॉय ने अपने बोल्ड लुक से इंस्टाग्राम पर आग लगा दी है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये लेटेस्ट फोटो।

इतनी है आउटफिट की कीमत

ब्लू कलर के इस शरारा सेट की खासियत यह है कि मेहंदी फंक्शन या किसी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। स्ट्रेपी पैटर्न होने की वजह से आउटफिट हैवी नहीं लगता बल्कि इसे पहनकर स्टाइलिश (Manoranjan) और फ्यूजन लुक भी क्रिएट किया जा सकता है। यह शरारा सेट इंडियन लेबल गोपी वैद्य डिजाइन्स का है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है।

शरारा सेट स्टाइलिंग टिप्स

शरारा सेट के साथ लाइट डिजाइनिंग ईयरिंग्स (Manoranjan) और बिंदी कैरी काफी अच्छी लगती हैं। वहीं, फुटवेयर की बात करें, तो जूतियां या स्टाइलिश एथनिक पर्ल चप्पलें भी इस एथनिक ड्रेस के साथ अच्छी लगेंगी। वहीं, आपके बाल लंबे हैं तो आप पोनी टेल भी इस आउटफिट के साथ मैच करेगी। इसके अलावा आप स्ट्रेट हेयर या बन भी बना सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *