दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी

  • पुलिस ने दर्ज किया केस

नईदिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिलनेे से सनसनी फैल गई। सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक अनजान शख्स की तरफ से एक मैसेज आया। इसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस को शिकायत की गई। शिकायत करने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाशी कर रही है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नीलकान्त बख्शी ने बताया कि ये किसी सिरफिरे की करतूत हो सकती है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि इसके बारे में मौखिक रूप से दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है। वे इसके लिए लिखित शिकायत भी दर्ज कराने जा रहे हैं।

You may have missed