आज बेबाक : नई नौटंकी करने के मामले में मैंगो मेन का कोई जवाब नहीं

Mango Man
Mango Man: कहते है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इसके बाद भी कुछ डेढ़ होशियार लोग ऐसी कोशिश करने से बाज नहीं आते। अरविंद केजरीवाल तो ढाई होशियार है।
वे तो काठ क्या कागज की हांडी भी चढ़ा सकते है और जो चाहे वो पका सकते है। उनका नाम घुंघरू सेठ ऐसे ही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी शर्ते लगाकर उनको इस्तीफा देने पर बाध्य कर दिया
तो उन्होंने जनता की अदालत से क्लीन चिट पाने की कवायद शुरू कर दी है। गजब तमाशा है। वाकई नित नई नौटंकी करने के मामले में मैंगो मेन का कोई जवाब नहीं।