Manendragarh News : कोर्ट परिसर में ही पत्नी ने पकड़ लिया पति का कॉर्लर, फिर क्या दोनों में जमकर चलें लात-घूंसे, जानिए पूरा मामला

Manendragarh News : कोर्ट परिसर में ही पत्नी ने पकड़ लिया पति का कॉर्लर, फिर क्या दोनों में जमकर चलें लात-घूंसे, जानिए पूरा मामला

मनेंद्रगढ़, नवप्रदेश। पती-पत्नी के बीच का विवाद तो आपने काफी बार सुना ही होगा। लेकिन ये विवाद थोड़ा सा अलग है। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में पेशी के लिए गए पती-पत्नी आपस में हाथापाई करने लगे।

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों कोर्ट परिसर से बाहर निकलकर एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे। जिसके बाद दोनों थाने पहुंच गए।

दरअसल, दरअसल, भरण-पोषण को लेकर मनेंद्रगढ़ परिवार न्यायालय में पेशी पर पहुंचे पति-पत्नी में हाथापाई हो गई। पत्नी ने पति की कॉलर पकड़ मारपीट भी की।

मामला इतना बढ़ा कि दोनों न्यायालय से निकलकर एक-दूसरे के खिलाफ मनेंद्रगढ़ थाने मे केस दर्ज कराने पहुंच गए। चिरमिरी के छोटी बाजार निवासी शशि का विवाह सकती जिला अंतर्गत नंदेली निवासी सोहन धीरे के साथ वर्ष 2014 में हुआ था।

छह साल से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। 7 साल की उनकी एक बेटी भी है। शशि ने परिवार न्यायालय में भरण-पोषण पाने परिवाद पेश किया है। महिला का पति सोहन धिरहे सोमवार को पहली बार न्यायालय से मिले नोटिस पर परिवार न्यायालय में उपस्थित हुआ।

न्यायालय ने पति-पत्नी को मध्यस्थता के लिए भेजा। न्यायालय परिसर में मध्यस्थता के दौरान पति-पत्नी में भरण-पोषण की राशि को लेकर विवाद होने लगा।

सोहन धीर की पत्नी ने बताया कि जब हम लोग का काउंसलिंग हो रहा था तो कोर्ट के अंदर सोहन धिरहे से मजिस्ट्रेट मैडम बोलीं, ‘कितना कमाते हो।  

सोहन धीर ने बोला कि 5000 रुपये। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने कहा कि उसको कमाई का 1000 रुपये दो। इस पर सोहन ने कहा कि नहीं दे सकता। इसके बाद मजिस्ट्रेट मैडम ने बोलीं कि फिर अपनी पत्नी को ले जाओ तो सोहन धीर का कहना था कि नहीं ले जा सकता, क्योंकि मैंने दूसरी शादी कर ली है और उससे मुझे एक बच्चा भी है।

इस वजह से मैं नहीं ले जा सकता। पत्नी का कहना है कि 7 साल से मेरे पति सोहन ने मुझे छोड़ दिया है लेकिन मेरे बच्चे की भरण पोषण के लिए खर्च नहीं देता है।

न्यायालय के बाहर पत्नी ने पति के ऊपर राशि नहीं देने और बच्चे का भरण-पोषण नहीं करने का आरोप लगा मारपीट की। मामला इतना बढ़ गया कि पति ने मनेंद्रगढ़ थाने में पत्नी के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।

वहीं, उसकी पत्नी ने भी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पति-पत्नी का बयान लेने के बाद पुलिस ने उन्हें फिर न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *