Mandanna Royal Wedding : महल में रचेगा प्यार का इतिहास! विजय देवरकोंडा की दुल्हन बनेंगी रश्मिका मंदाना, रॉयल वेडिंग की डेट फाइनल
साउथ सिनेमा की सबसे चर्चित लव स्टोरी अब अपने सबसे खूबसूरत मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। लंबे समय से साथ दिखने, एक जैसे वेकेशन हिंट्स और खामोश मुस्कुराहटों के जरिए अपने रिश्ते की झलक देने वाले विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर अब शादी की चर्चाएं (Mandanna Royal Wedding) तेज हो गई हैं।
कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का मन बना लिया है और साल 2026 में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। इंडस्ट्री के भीतर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, यह शादी न सिर्फ खास होगी, बल्कि बेहद शाही अंदाज में रची जाएगी।
कब और कहां बंधेगा बंधन?
मिली जानकारी के अनुसार, विजय और रश्मिका ने अपनी शादी के लिए फरवरी 2026 का महीना चुना है। तारीख के तौर पर 26 फरवरी 2026 की चर्चा सबसे ज्यादा जोरों पर है। वेडिंग वेन्यू के लिए दोनों ने राजस्थान के रोमांटिक शहर उदयपुर को चुना है।
बताया जा रहा है कि झीलों की नगरी में स्थित एक भव्य हेरिटेज पैलेस (Mandanna Royal Wedding) को फाइनल किया गया है, जहां पारंपरिक राजस्थानी शान और आधुनिक एलिगेंस का शानदार संगम देखने को मिलेगा। प्री-वेडिंग रस्में भी इसी ऐतिहासिक लोकेशन पर होने की चर्चा है।
इंटीमेट लेकिन रॉयल होगी शादी
हालांकि शादी का लोकेशन बेहद भव्य होगा, लेकिन समारोह को जानबूझकर सीमित रखा जाएगा। विजय और रश्मिका दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और चुनिंदा करीबी लोग ही शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल यह तय नहीं है कि शादी के बाद इंडस्ट्री फ्रेंड्स के लिए कोई बड़ा रिसेप्शन रखा जाएगा या नहीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो कपल पहले निजी शादी और बाद में अलग सेलिब्रेशन का विकल्प भी देख रहा है।
पहले भी उठ चुकी है सगाई की सुगबुगाहट
इससे पहले अक्टूबर 2025 में दोनों की सीक्रेट सगाई की खबरों ने भी खूब हलचल मचाई थी। कहा गया था कि यह सगाई बेहद सादगी से, परिवार की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि विजय और रश्मिका (Mandanna Royal Wedding) ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए दिया गया सपोर्ट सब कुछ बयां करता रहा है।
फैंस को है शाही इंतज़ार
अब जब शादी की तारीख और लोकेशन को लेकर चर्चाएं तेज हैं, फैंस बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं, जब रश्मिका दुल्हन के रूप में और विजय दूल्हे के रूप में एक साथ नजर आएंगे। अगर ये खबरें सच साबित होती हैं, तो 2026 सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा की सबसे यादगार लव स्टोरी के लिए भी याद रखा जाएगा।
