Manchalon ki Pitai : बीच राह पर मनचलों ने की छेड़छाड़, तो महिला ने बरसा दी चप्पलें, वीडियो वायरल

Manchalon ki Pitai : बीच राह पर मनचलों ने की छेड़छाड़, तो महिला ने बरसा दी चप्पलें, वीडियो वायरल

Manchalon ki Pitai,

बैतूल, नवप्रदेश। बैतूल में एक वीडियो जमकर वायरल (Manchalon ki Pitai) हो रहा है। जिसमें बैतूल में दो मनचलों की हरकतों से तंग आकर महिला ने बीच सड़क चप्पलों से उनकी पिटाई (Manchalon ki Pitai)  कर दी।

युवकों के चेहरे पर चप्पलों की बरसात कर दी। महिला मार्केट से आ रही थी, तभी दोनों मनचले उसे छेड़ने लगे। लेकिन महिला ने पहले नजरअंदाज (Manchalon ki Pitai) कर दिया।

जब दूसरी बार युवकों ने अपनी हरकत महिला के साथ शुरू कर दी तो महिला ने युवकों पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया यहां तक कि युवकों को कोई बचाने भी आ रहा था तो उन पर महिला ने महिला ने उन पर भी चप्पलें बरसा दी।

दोनों मनचलें महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे, लेकिन महिला फिर भी नहीं मानी। जब युवकों ने महिला के पैर पकड़े तब कहीं जाकर महिला का गुस्सा शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *