'Man Ki Baat' का प्रसारण 28 जून को, पीएम मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव |

‘Man Ki Baat’ का प्रसारण 28 जून को, पीएम मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव

PM Narendra Modi, radio, Every month, man ki baat,

man ki baat

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का आकाशवाणी (radio) से हर माह (Every month) प्रस्तुत किया जाने वाला जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ (man ki baat) इस महीने 28 जून को प्रसारित होगा और इसके लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किये गए हैं।

श्री मोदी पिछले करीब छह वर्ष से मन की बात करते हैं। आम तौर पर यह कार्यक्रम माह के अंतिम रविवार को होता है। पिछले माह यह कार्यक्रम 31 मई को प्रसारित किया गया था।

प्रधानमंत्री ने इस माह प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम के लिए सुझाव आमंत्रित करते हुए रविवार को ट्वीट किया, हालांकि ‘मन की बात’ (man ki baat) के प्रसारण में दो सप्ताह का समय है, कृपया अपने सुझाव और जानकारी भेजें। इससे मेरे पास अधिक से अधिक संख्या में टिप्पणियां और फोन आ पायेंगे।

श्री मोदी ने लिखा, (man ki baat) मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि लोगों के पास कोविड-19 से निपटने और अन्य मुद्दों पर सुझाव लेन के लिए काफी कुछ होगा। प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम में उपयोगी और उत्प्रेरक सुझावों को न केवल शामिल करते हैं बल्कि भेजने वाले का उल्लेख भी करते हैं।

कार्यक्रम के लिए लोग अपने सुझाव 1800117800 पर रिकॉर्ड करा सकते हैं। इसके अलावा सुझाव को नमो एप और माईगॉव ओपन फोरम पर भी भेजा जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *