आज का बेबाक : नीति आयोग की बैठक में ममता दीदी ने खेला कर दिया

आज का बेबाक : नीति आयोग की बैठक में ममता दीदी ने खेला कर दिया

Mamta didi played in the NITI Aayog meeting

NITI Aayog meeting

NITI Aayog meeting: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वाकई राजनीति की बहुत बड़ी खिलाड़ी हैं। कहीं निगाहें रखती हैं और कहीं निशाना लगाती हैं। एक तीर से दो शिकार करने में भी उनका जवाब नहीं।

नीति आयोग की बैठक में भी उन्होंने खेला कर दिया। आईएनडीआईए ने इस बैठक का बहिष्कार किया था लेकिन एकला चलो रे की नीति पर अमल करते हुए ममता दीदी उसमेें शामिल हो गई। फिर बैठक छोड़कर चलती बनी।

सरकार पर बंगाल की उपेक्षा और अपने अपमान का आरोप जड़ दिया। आईएनडीआईए का बहिष्कार हासिए पर चला गया ममता दीदी सुर्खियां बटोर गई। इसे कहते हैं खेला करना

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *