Male Skeleton : खेत में दबा मिला नर कंकाल, DNA के लिए भेजा लैब
मोबाइल नंबर से सुराग लगा रही पुलिस, लापता इंजीनियर एंगल की भी होगी जांच
दुर्ग/नवप्रदेश। Male Skeleton : दुर्ग जिले के एक खेत में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। नर कंकाल, ग्राम चंदखुरी में किसान के खेत में दबा हुआ था। जिसके बाद तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब खुदाई कराई, तो पुलिस भी दंग रह गई। करीब डेढ़ महीना पुराना कंकाल खेत से खुदाई करके निकाला गया। जिसको डीएनए जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
पुलिस इसे लापता इंजीनियर मामले से जोड़कर भी कर रही है जांच
पुलिस, नर कंकाल (Male Skeleton) को इंजीनियर शिवांग चंद्राकर के केस से भी जोड़कर देख रही है, क्योंकि 6 दिसंबर को दुर्ग के चंदखुरी गांव से इंजीनियर लापता हो गया था। जिस जगह पुलिस को नर कंकाल मिला है। वह महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां से इंजीनियर शिवांश लापता हुआ था। पुलिस ने शिवांग चंद्राकर का पता बताने वाले और उसे ढूंढने में मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी। इस बीच परिजनों ने भी 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की थी।
घर जाने की कहकर निकला था युवक
मामला 6 दिसम्बर की देर रात का है। जब फार्म हाउस से लौटने के दौरान युवा इंजीनियर शिवांग चंद्राकर गायब हो गया था। दुर्ग के ग्राम चंदखुरी के निकट शिवांग की बाइक लावारिस हालात में नदी रोड पर मिली थी। लापता युवक 6 दिसम्बर की शाम फार्म हाउस से घर जाने के लिए निकला था। जिसके बाद वह अब तक वापस नहीं लौटा।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जो नर कंकाल (Male Skeleton) मिला है। वह एक युवक का ही है और पिछले डेढ़ महीनों के अंदर किसी भी अन्य युवक के लापता होने की कोई रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है। जिससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये कंकाल इंजीनियर शिवांश चंद्राकर का हो सकता है। बहरहाल अब कंकाल की डीएनए रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है।