मलेरिया का कहर.. पीड़ित बस्तर फाइटर जवान की गई जान

मलेरिया का कहर.. पीड़ित बस्तर फाइटर जवान की गई जान

Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim Bastar fighter soldier dies

Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim Bastar fighter soldier dies

भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराठी गांव निवासी जवान अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

कांकेर/नवप्रदेश। Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim Bastar fighter soldier dies: भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराठी गांव निवासी उत्तम मंडावी 24 वर्ष बस्तर फाइटर कोड़ेकुर्से में तैनात जवान की मलेरिया से मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान की तबीयत खराब होने पर वह 11 जुलाई को छुट्टी पर गांव आया था। जवान की तबीयत 19 जुलाई को ज्यादा खराब हुई जिसके बाद उन्हें जांच और उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान बुधवार रात को मौत हो गई। अचानक हुई घटना ने गांव में हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

बीजापुर में मरीजों का आंकड़ा 2000 पार

बता दें कि प्रदेश के बिलासपुर और बीजापुर (Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim Bastar fighter soldier dies) जिले में भी मलेरिया से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बिलासपुर में 500 से ऊपर मरीज मिले हैं, वहीं मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है। इतना ही नहीं मलेरिया से 2 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। स्थिति को संभालने स्वास्थ्य विभाग, शैक्षणिक संस्थान, आवासीय विद्यालय और ग्रामीण इलाकों में मलेरिया जांच अभियान चला रहा है।

1041 छात्र, 975 ग्रामीण मलेरिया पॉजिटिव मिले

दो दिनों पहले (Kanker Bhanupratappur police station Karathi village malaria victim Bastar fighter soldier dies) 320 संस्थानों के 20 हजार 627 बच्चों और 1 लाख 94 हजार 163 ग्रामीणों का मलेरिया टेस्ट किया जा चुका था। जांच के बाद 1041 छात्र और 975 ग्रामीण मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। बीजापुर जिले में अब तक 2016 लोग पॉजिटिव हैं। जिला प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *