Malaria Free Campaign : ओड़गी एवं भैयाथान ब्लाक से शुरू होगा अभियान |

Malaria Free Campaign : ओड़गी एवं भैयाथान ब्लाक से शुरू होगा अभियान

Malaria Free Campaign: Campaign will start from Odgi and Bhaiyathan block

Malaria Free Campaign

सूरजपुर/नवप्रदेश। Malaria Free Campaign : कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह के मार्गदर्शन में मलेरिया मुक्त छ.ग. अभियान 2022 के तहत सूरजपुर जिले के दो विकासखण्डों ओड़गी एवं भैयाथान के ग्रामों में मलेरिया के साथ टी.बी., मोतियाबिंद एवं स्केबीज बीमारी के खोज एवं जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीप कुमार द्वारा इस अभियान के बारे में बताया गया कि मलेरिया जांच के दौरान पाये गये पॉजिटिव मरीज को जांच दल द्वारा अपने समक्ष दवाई की पहली खुराक खिलायी जाएगी जांच के साथ-साथ लोगों को मलेरिया से बचाव के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की जा रही है एवं एलएलआईएन, मच्छरदानी की भी मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही सभी घर के दरवाजे में जांच उपरांत स्टीकर चिपकायी जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Malaria Free Campaign) डॉ. आरएस सिंह ने लोगों को अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए सहयोग प्रदान करने कहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *