Malaika-Arjun Wedding : क्या दोनों लव-बर्ड्स की होने जा रही शादी, जानिए खबर में है कितनी सचाई…

Malaika-Arjun Wedding : क्या दोनों लव-बर्ड्स की होने जा रही शादी, जानिए खबर में है कितनी सचाई…

Malaika-Arjun Wedding,

मुंबई, नवप्रदेश: बॉलीवुड के लव-बर्ड्स मलिका अरोरा खान और अर्जुन कपूर (Malaika-Arjun Wedding) हमेशा ही साथ में देखे जाते हैं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में हमेशा पागल नजर आते हैं.

दोनों ही कपल्स साथ में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. दोनों कपलस को कई बार एक-दूसरे के नजदीक भी देखा गया है. दोनों की शादी के कई कयास लगाए जा रहे हैं.

खबरों की माने तो, कपल मुंबई में विंटर में वेडिंग कर सकता हैं. मलाइका और अर्जुन (Malaika-Arjun Wedding) दोनों को सर्दियों का मौसम बेहद पसंद है, इसलिए उन्होंने नवंबर या दिसंबर में शादी करने का फैसला लिया है.

दोनों अपनी शादी को सिंपल रखना चाहते हैं और सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स को शादी में बुलाएंगे. शादी में मलाइका की खास फ्रेंड्स करीना औऱ करिश्मा के अलावा फैमिली के लोग होंगे.

बता दें कि जनवरी में कपल के ब्रेक-अप की अफवाहें फैली थी. कहा जा रहा था कि 4 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया है. हालांकि वो बात झूठी निकली, बाद में कपल ने सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी फोटो शेयर की.

मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर (Malaika-Arjun Wedding) ने वर्षों तक डेटिंग करने के बाद अपने रिश्ते को पब्लिक किया. मलाइका अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं, ऐसे में उन्हें हमेशा ट्रोल किया जाता रहा है.

लोगों का कहना था कि यह रिश्ता टूट जाएगा, लेकिन वक्त के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया. मलाइका अरोड़ा ने इससे पहले अरबाज खान से शादी की थी, बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था. कपल अक्सर एक साथ विदेशों में छुट्टियां मनाता है, जिसकी फोटो दोनों फैंस के साथ भी शेयर करते हैं.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *