एनसीबी और नेवी की बड़ी कार्रवाई- गुजरात तट से 700 किलो ड्रग्स जब्त…

एनसीबी और नेवी की बड़ी कार्रवाई- गुजरात तट से 700 किलो ड्रग्स जब्त…

-इस ऑपरेशन को देर रात समुद्र के बीचोबीच अंजाम दिया गया

पोरबंदर। 700 kg drugs seized in gujarat: गुजरात के समुद्र तटों पर अक्सर नशीली दवाओं की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। अब एक बार फिर पोरबंदर के तट पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया है। दिल्ली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम को ईरानी नावों से लाए गए नशीले पदार्थों की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर दिल्ली एनसीबी ने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर देर रात ऑपरेशन चलाया, जिसमें 700 किलो ड्रग्स जब्त किया गया।

जानकारी मिलते ही दिल्ली एनसीबी ने तुरंत भारतीय नौसेना से संपर्क किया। इस ऑपरेशन में गुजरात एनसीबी और गुजरात एटीएस (700 kg drugs seized in gujarat) की टीमें भी शामिल थीं। देर रात हुई इस कार्रवाई में बीच समुद्र में एक नाव को रोका गया, जो भारी मात्रा में ड्रग्स ले जा रही थी। जब्ती की कुल कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसके कई करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है।

https://twitter.com/narcoticsbureau/status/1857353017298694396

करीब 700 किलोग्राम ड्रग्स की जब्ती को एजेंसी की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यह बरामदगी न केवल तस्करी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि भारतीय एजेंसी तस्करी पर कड़ी नजर रख रही है। इस मामले में आठ से दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *