संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

संपादकीय: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

Major action against Naxalites

Major action against Naxalites

Major action against Naxalites: छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें मुठभेड़ की तो अलग अलग घटनाओं में 30 नक्सली ढेर कर दिये गये। वहीं एक जवान भी शहीद हो गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद कर दिया गया है।

इसी साल अब तक 130 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर में डीआरजी, एससीएफ और कोबरा बटालियन के जवान लगातर संयुक्त अभियान चला रहे हैं। जिससे नक्सलियों में बौखाहट देखी जा रही है। नक्सलियों के गढ़ में घुसकर पुलिस बल उनका का खात्मा कर रही है। पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस कराया गया है।

ताकि वे नक्सलियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन को और तेज कर सकें। उल्लेखनीय है कि 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सली हिंसा से मुक्त राज्य बनाना का संकल्प लिया गया है। केन्द्रीय गृह मंंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के संपर्क में बने हुए हैं औन नक्सली हिंसा से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ को हर संभव केन्द्रीय मदद मुहैया करा रहे हैं।

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये केन्द्रीय गृह अमित शाह ने नक्सलियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी थी कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आयें अन्यथा नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी नई समर्पण नीति लागू कर नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोडऩे की अपील की थी किन्तु नक्सली अभी भी हिंसा पर उतारू हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही तेज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *