मैनपुर ब्रेकिंग : शादी में नाच रही युवतियों के मंचले ले रहे थे…, मनाही पर चाचा को मार डाला

mainpur wedding murder
Mainpur wedding murder : घटना तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर गांव की है
मैनपुर/नवप्रदेश। Mainpur Wedding Murder : शादी में दुल्हन के चाचा को मंचलों ने चाकू से वार कर मार डाला। शादी में नाच रही लड़कियों के फोटो लेने व उनका वीडियो बनाने से मना करने पर कुछ मंचलों ने दुल्हन के चाचा को चाकू घोंप दिया। घटना तहसील मुख्यालय मैनपुर (Mainpur Wedding Murder) से 3 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर गांव की है।
यहां मंगलवार की रात शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब शादी समारोह के दौरान ही दुल्हन के चाचा पर कुछ मंचलों ने चाकू से वार कर लहू लुहान कर दिया और मौके से फरार हो गये। इस घटना में दुल्हन के चाचा की मौत हो गई। मृतक का नाम उदल राठौर है।
वारदात में शामिल चारों युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं हत्या का कारण शादी में नाच रही युवतियों के फोटो लेने व वीडियो बनाने से मना करना बताया जा रहा है। घटना के बाद से ग्राम जाड़ापदर और जिड़ार का महौल मातम में तब्दील हो गया।
ये है मामला :
पुलिस थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.03.2021 मंगलवार की देर रात 1 बजे के आसपास जिड़ार के चार युवक मिक्षित सिन्हा उर्फ मोन पिता छगन सिन्हा उम्र लगभग 19 वर्ष, सुरज पिता दिलीप सिन्हा उम्र 18 वर्ष, दो अन्य सहयोगी चुनेश कुमार उर्फ राजा सिन्हा पिता छबिलाल सिन्हा उम्र 19 वर्ष, टोकेश्वर उर्फ छोटू नागेश पिता खोगेश्वर नागेश उम्र 18 वर्ष राजिम मेले से वापिस लौटते समय ग्राम जाड़ापदर में गन्नू राठौर के घर चल रहे शादी कार्यक्रम में पहुंचे। यहां वे मंडप में नाच रही लड़कियों के फोटो वीडियो लेने लगे।
दुल्हन के चाचा को घर से निकाल लाए बाहर, फिर किया वार
दुल्हन के चाचा ने युवकों को ऐसा करने से मना किया तो वे इतने नाराज हुए कि उन्होंने दुल्हन के चाचा उदल राठौर उम्र लगभग 52 वर्ष को घर से बाहर निकाल सड़क पर ले गए। उन्हें गालीगलौच कर मारपीट करने लगे। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि युवक मिक्षित सिन्हा ने अपने पास पहले से रखे स्टील के चाकू से दुल्हन के चाचा के पेट पर वार कर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ उदल राठौर को परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में कबूला जुर्म :
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल केद दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में अनुभाग अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डांडे के द्वारा थाना इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक हिमांचल ध्रुव एवं पुलिस के जवानों के साथ चारों आरोपियों को ग्राम जाड़ापदर में ही उनके घर से पकड़ा गया। थाने में पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ और आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।