Mahtari Rally : स्मृति ईरानी की हुंकार- अब A फॉर अमेठी, B फॉर बिलासपुर और C फॉर छत्तीसगढ़ होगा |

Mahtari Rally : स्मृति ईरानी की हुंकार- अब A फॉर अमेठी, B फॉर बिलासपुर और C फॉर छत्तीसगढ़ होगा

Mahtari Rally: Smriti Irani's voice - now there will be A for Amethi, B for Bilaspur and C for Chhattisgarh

Mahtari Rally

बिलासपुर/नवप्रदेश। Mahtari Rally : केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का शुक्रवार को माना विमान तल से सीधे पूर्व सीएम डा रमन सिंह के आवास पर नाश्ता करने के बाद हुंकार रैली में शामिल होने बिलासपुर रवाना हुई। मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कहा कि, अगर कांग्रेस सरकार अभी भी नहीं जागी तो A फॉर अमेठी, B फॉर बिलासपुर, C फ़ॉर छत्तीसगढ़ में भाजपा छा जाएगी।

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

नेहरू चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि विपदा की घड़ी में भाजपाई जीवन का सामान लेकर जा रहे थे, तो दूसरी तरफ भूपेश सरकार घर में शराब पहुंचा रही थी। भूपेश जी को प्रदेश की जनता की चिंता कम, गांधी परिवार की चिंता ज्यादा है। जबसे गांधी परिवार को अमेठी से विदा किया है, तब से वे भारत की यात्रा पर निकले हैं।

उन्होने कहा कि केंद्र (Mahtari Rally) में सत्ता में थे, तो राम के अस्तित्व का नकारा था, अब राम याद आ रहे हैं। भारत यात्रा के दौरान कैसे-कैसे लोगों से मिल रहे हैं। ये भी सवालों के घेरे में है। हर बार भूपेश बघेल चुप रहे। जब देश के शीर्ष पद पर आदिवासी महिला को बैठाया जा रहा था, तो कांग्रेस के निर्लज नेताओं ने सड़क से संसद तक विरोध किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *