प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को खाट पर लिटाकर नाला पार कराया
महतारी टीम ने पेश की मानवता की मिसाल, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
कोरबा/नवप्रदेश। महतारी एक्सप्रेस (mahtari express) की टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने प्रसव पीड़ा (labor pain) से कराह रही (groan) एक महिला (woman) को खाट (cot) पर लिटा कर (lying) नाला (channel) पार कराया और उसे अस्पताल (hospital) पहुंचाया।
महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाने से कोई अनहोनी नहीं हुई और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। मामला पोड़ी-उपरोड़ा के वनांचल स्थित एक गांव का है। महतारी टीम (mahtari team) ने प्रसव पीड़ा (labor pain) से तड़प रही (groan) महिला (woman) को परिजन की मदद से अस्पताल में दाखिल करा दिया जिससे उसका सुरक्षित प्रसव हो पाया।
प्राप्त जानकारी के अुनसार पहाड़ी अंचल के गजमेरई गांव में बुधवारी बाई (21) प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसके पति महतारी एक्सप्रेस को फोन किया। टीम (mahtari team) उस गांव के लिए रवाना हुई तो रास्ते में एक नाला (channel) उफान पर था, जिससे स्वास्थ्य विभाग का वाहन वहां फंस सकता था। एेसे में टीम के सदस्य नाला पार कर डेढ़ किमी पैदल चलकर गांव तक पहुंचे।
और दर्द से तड़प रही महिला को खाट पर लिटाकर उसे परिजन की मदद से नाला पार कराया। फिर वहां से जटगा अस्पताल महतारी एक्सप्रेस से पहुंचे। यहां कुछ मिनट बाद महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दे दिया।