फिर साथ आ रही है माही गिल और जिमी शेरगिल की जोड़ी

फिर साथ आ रही है माही गिल और जिमी शेरगिल की जोड़ी

बॉलिवुड की बेहतरीन अभिनेत्री माही गिल और बेहद उम्दा कलाकार जिमी शेरगिल की कमाल की जोड़ी का जानदार परफॉर्मेंस तो आपने निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर देखा ही होगा। यह जोड़ी बाद में कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आई। अब एक बार फिर से दोनों परदे पर एक नई कहानी के साथ आ रहे हैं। फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में माही और जिमी पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे। साहब की बीवी, बीवी की नशीली आंखे, साहब को धोखे और फरेब से हर बार मात देने को तैयार खड़ी बीवी यानी माही गिल एक बार फिर से कुछ इसी तरह के अंदाज में नजर आएंगीं। मनोज के झा के निर्देशन में तैयार फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज एक गैंगस्टर परिवार की कहानी है। धोखा, लालच, मार-धाड़ ऐक्शन और रोमांस के साथ ठाकुरगंज की इस फैमिली ड्रामे में कई परतें हैं। इस बार माही एक ऐसी बीवी के किरदार में हैं, जो अपने पति को डरा कर रखती है, जरूरत पडऩे पर तमंचे से ठांय-ठांय करने में भी पीछे नहीं रहती। फिल्म में जिमी एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर जिमी की मां के रोल में हैं। इनके आलावा सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, नंदिश संधू और सुधीर पांडे जैसे कलाकार हैं। फिल्म को संगीत से सजाया है साजिद-वाजिद की जोड़ी ने और फिल्म की कहानी दिलीप शुक्ला ने लिखी है। 

जिमी और माही की यह फिल्म शूट हो चुकी है, इन दिनों फिल्म के प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। यह फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज़ की जाएगी। अब तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट फाइनल नहीं की है। खबर है की यह फिल्म सनी देओल, बॉबी देओल को ऑफर की गई थी, बॉबी फिल्म की शूटिंग भी शुरू करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में यह कहानी सिद्धार्त मल्होत्रा के पास भी गई थी, लेकिन सिद्धार्त इस तरह के जॉनर की फिल्म करना नहीं चाहते थे। माही इन दिनों सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइज दबंग 3 की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह सलमान खान की भाभी यानी अरबाज खान की वाइफ के किरदार में नजर आएंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *