स्वाधीन भारत हिन्दु राज्य नहीं, भारतीय राज्य होगा : राज्यपाल

स्वाधीन भारत हिन्दु राज्य नहीं, भारतीय राज्य होगा : राज्यपाल

Mahatma Gandh 150th birth anniversary Assembly Complex Governor Ms. Anusuiya Uike

vidhansabha

  • गांधी जयंती पर छायाचित्र व डाकटिकटों की प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

रायपुर/नवप्रदेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandh) की 150 वीं जयंती (150th birth anniversary) के अवसर पर विधानसभा परिसर (Assembly Complex) में गांधी जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर आधारित छायाचित्र और डाकटिकटों की प्रदर्शनी का राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके (Governor Ms. Anusuiya Uike) ने शुभारंभ किया। हिन्दुस्तान उन सभी का है जिनका जन्म तथा लालन-पालन यहां हुआ है और जो अन्य किसी देश को अपना नहीं कह सकते….स्वाधीन भारत हिन्दु राज्य नहीं, भारतीय राज्य होगा, जो किसी धर्म, सम्प्रदाय या वर्ग विशेष के बहुसंख्यक होने पर आधारित नहीं होगा, बल्कि किसी भी धार्मिक भेद-भाव के बिना सभी लोगों के प्रतिनिधियों पर आधारित होगा।

cg vidhansabha

इस तरह वसुधैव कुटुम्बकम के विचारों को प्रकट करने वाले महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandh)आज भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनकी यादें जन-जन में एक देश भक्त, अहिंसा के पुजारी और सत्य की राह पर चलने वाले बापू के रूप में विराजमान है। कुछ इन्हीं अनमोल विचारों से समाहित महात्मा गंाधी जी के जीवन पर आधारित छायाचित्रों एवं डाक टिकटों की दो दिवसीय प्रदर्शनी विधानसभा परिसर में लगाई गई है।

महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandh) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary)  के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी में गांधी जी के बाल्यकाल सहित सत्याग्रह एवं उनके द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों, छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में की गई यात्राओं की झलक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *