Mahatari Vandan Yojana : कल 69 लाख महिलाओं को मिलेगा 647 करोड़ का लाभ, उपराष्ट्रपति के हाथों जारी होगी महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त

Mahatari Vandan Yojana

Mahatari Vandan Yojana

छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं के लिए 5 नवम्बर का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इस दिन उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के हाथों महतारी वंदन योजना (Mahatari Vandan Yojana) की 21वीं किश्त जारी की जाएगी। यह कार्यक्रम राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में होगा, जहां 69 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में ₹647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।

इस अवसर पर नियद नेल्ला नार योजना (Niyad Nella Nar Yojana) के तहत आने वाले बस्तर संभाग के गांवों की 7,658 महिलाओं को भी पहली बार इस योजना का लाभ मिलेगा। ये सभी गांव पिछले दो वर्षों में सरकार के माओवाद उन्मूलन अभियान के कारण नक्सल प्रभाव से मुक्त हुए हैं। इन नई लाभार्थी महिलाओं को कुल ₹76 लाख 26 हजार 500 रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र महिला तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। बस्तर संभाग के 327 गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास और शासकीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। नियद नेल्ला नार योजना के जरिये अब शासन की सुविधाएं इन गांवों तक तेजी से पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि माओवाद मुक्त गांवों की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत सहायता राशि मिल रही है और इसकी शुरुआत देश के उपराष्ट्रपति के हाथों होना राज्य के लिए सम्मान की बात है।

महतारी वंदन योजना (Chhattisgarh Women Scheme) के अंतर्गत राज्य की सभी पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक 20 किश्तों में ₹13,024 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि महिलाओं को दी जा चुकी है। 5 नवम्बर को 21वीं किश्त जारी होने के बाद यह आंकड़ा ₹13,671 करोड़ 68 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत शामिल नई लाभार्थी महिलाओं में बीजापुर जिले की 3,872, दंतेवाड़ा की 428, कांकेर की 191, नारायणपुर की 559 और सुकमा जिले की 2,608 महिलाएं शामिल हैं।

राज्य सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिला सशक्तिकरण गारंटी को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। महतारी वंदन योजना (Rajnadgaon News) के जरिए राज्य की महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण के साथ आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया जा रहा है।

अब तक इस योजना से जुड़ी लाखों महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं, बल्कि उन्होंने अपने परिवारों के जीवनस्तर को भी ऊंचा उठाया है। योजना के 21वीं किश्त के वितरण के साथ यह पहल नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है।