BIG BREAKING : महासमुंद में डेढ़ करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार…

mahasamund brown sugar
महासमुंद/नवप्रदेश। महासमुंद (mahasamund) पुलिस ने ब्राउन शुगर (brown sugar) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया है। आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, जब्त ब्राउन शुगर (brown sugar) की कीमत 1 करोड़ 46 लाख रुपए है।
आरोपी राजस्थान का रहने वाला है। इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ महासमुंद (mahasamund) की इस कार्रवाई को बड़ी कार्रवाई के माना जा रहा है। आरोपी के पास से एक आटोमेटिक पिस्टल, 2 मैगजीन सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार (arrest) आरोपी का नाम शंकर लाल वैष्णव है । वह मूलत: कानासार , जिला जोधपुर राजस्थान का निवासी है। वह अस्थाई रूप से अभी छत्तीसगढ़ में काशीनगर हनुमान मंदिर के तेलीबांधा में रह रहा था। आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21- सी, 22 तथा 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है ।