Maharashtra: शिवसेना को न्योता, विरोधियों संग मिल ऐसे बना रही सरकार
मुंबई/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) में नई सरकार बनाने के लिए विरोधी अब दोस्त बन रहे हैं। शिवसेना (shivsena) के विरोधियों संग मिलकर (with rivals) सरकार बनाने (form government) के आसार हैं। भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने की बात साफ करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना (shivsena) को सरकार बनाने के न्योता दिया है।
गौरतलब है कि 56 विधायकों के साथ शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने पर अब ऐसे आसार हंै कि शिवसेना अपने विरोधी दल (rival) एनसीपी (54 सीट) के साथ मिलकर (with) सरकार बनाने (form government) के लिए आगे आएगी। और इन्हें कांग्रेस (44 सीट)समर्थन कर देगी।
लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर भी है कि एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने के लिए शर्त रखी है कि वह एनडीए से बाहर हो जाए। केंद्र की एनडीए सरकार में शिवसेना को एक मंत्रिपद मिला हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि शिवसेना ने अपने केंद्र केे अपने मंत्री को पद छोडऩे के लिए कह दिया है।