महाराष्ट्र: राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा अगला मुख्यमंत्री
मुंबई/नवप्रदेश। शिवसेना (shivsena) नेता संजय राऊत (sanjay raut) ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र (maharashtra) का अगला मुख्यमंत्री (next chief minister) शिवसेना (shivsena) से ही होगा। राऊत पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आप देखेंगे कि महाराष्ट्र (maharashtra) को चेहरा व राजनीति बदलने जा रही है। जिस आप हंगामा कहते हैं, वह हंगामा नहीं है। यह न्याय के लिए लड़ी जा रही लड़ाई है, और इसमें जीत हमारी होगी। अगला मुख्यमंत्री (next chief minister) शिवसेना से ही होगा।
दरअसल राऊत (sanjay raut) से इन अटकलों को लेकर सवाल किया गया था कि शिवसेना, एनसीपी (54 सीट) व कांग्रेस (44 सीट) के सहयोग से सरकार बनाने जा रही है। इसका सीधा जवाब न देते हुए राऊत ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र (maharashtra) संबंधी फैसला सिर्फ यहीं लिया जाएगा। यह काम उद्धजी करेंगे। इस सवाल पर कि क्या शरद पवार या सोनिया गांधी ने कोई बात कही है?, राऊत ने कहा राजनीति में हर जगह अटकलें लगती रहती हैं। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो अटकलों को बल देते हैं। गौरतलब है कि राऊत (sanjay raut) ने सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने के बाद कहा था कि राज्य में सरकार गठन की राह में शिवसेना रोड़ा नहीं है।
1 thought on “महाराष्ट्र: राऊत बोले- शिवसेना का ही होगा अगला मुख्यमंत्री”